home page

फखर जमान आईसीसी आचार संहिता उल्लंघन के दोषी, लगा मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना

 | 
फखर जमान आईसीसी आचार संहिता उल्लंघन के दोषी, लगा मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना


दुबई, 05 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर ज़मान को 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए त्रि-सीरीज फाइनल के दौरान आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

ज़मान ने आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के निर्णय पर असहमति जताने से संबंधित है। यह पिछले 24 महीनों में उनका पहला अपराध है, जिसके चलते उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया है।

यह घटना पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर में हुई, जब आउट दिए जाने के बाद ज़मान ने ऑन-फील्ड अंपायरों से लंबे समय तक बहस की। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली और रेफरी रिओन किंग द्वारा प्रस्तावित सज़ा मान ली, जिसके चलते किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। यह आरोप ऑन-फील्ड अंपायर अहसान रज़ा, आसिफ याकूब, तीसरे अंपायर रशीद रियाज़ और चौथे अंपायर फैसल अफरीदी ने लगाया था।

गौरतलब है कि लेवल 1 उल्लंघन में खिलाड़ी को आधिकारिक चेतावनी से लेकर अधिकतम 50 फीसदी मैच फीस जुर्माने तक की सज़ा मिल सकती है, साथ ही एक या दो डिमेरिट पॉइंट भी जोड़े जा सकते हैं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे