home page

डूरंड कप: डेब्यू मुकाबले में आईटीबीपी ने दस खिलाड़ियों वाली कार्बी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार को 2-1 से हराया

 | 
डूरंड कप: डेब्यू मुकाबले में आईटीबीपी ने दस खिलाड़ियों वाली कार्बी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार को 2-1 से हराया


कोकराझार, 27 जुलाई (हि.स.)। 134वें इंडियन ऑयल डूरंड कप के ग्रुप डी के उद्घाटन मुकाबले में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) एफटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कार्बी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार एफसी (केएएमएफसी) को 2-1 से पराजित कर तीन कीमती अंक अर्जित किए। दोनों ही टीमें डूरंड कप में पहली बार हिस्सा ले रही थीं।

कार्बी आंगलोंग की ओर से लुनमिनलेन हाओकिप ने 30वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन आईटीबीपी ने वापसी करते हुए पुलुंग डियामरी (45') और हेमराज भुजेल (60') के गोलों की मदद से मुकाबला अपने नाम किया।

रेड कार्ड बना टर्निंग पॉइंट

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमें मिडफ़ील्ड पर नियंत्रण के लिए संघर्ष करती रहीं। लेकिन 23वें मिनट में केएएमएफसी के घाना मूल के डिफेंडर बेन नैश क्वान्श को खतरनाक टैकल के लिए सीधा रेड कार्ड दिखाया गया, जिससे टीम को शेष मैच दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

केएएमएफसी ने पहले बढ़त ली, आईटीबीपी ने पलटी बाजी

रेड कार्ड के बावजूद केएएमएफसी ने साहसिक खेल दिखाया और 30वें मिनट में लुनमिनलेन ने तेज़ काउंटर अटैक से बेहतरीन गोल दागा। हालांकि, पहले हाफ के अंत में पुलुंग डियामरी का साइड फुटेड शॉट डिफेंडर से डिफलेक्ट होकर गोल में चला गया और स्कोर 1-1 हो गया।

निर्णायक गोल और आईटीबीपी की पकड़

दूसरे हाफ में आईटीबीपी ने अपने अनुभव और संख्या की ताकत का उपयोग करते हुए 60वें मिनट में निर्णायक गोल किया। श्रीकुमार करजी के लो क्रॉस को हेमराज भुजेल ने शानदार डाइविंग फिनिश में तब्दील कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी।

केएएमएफसी ने अंतिम समय तक बराबरी की कोशिश की। इंजरी टाइम में लुनमिनलेन का हेडर गोल में जा सकता था, लेकिन आईटीबीपी के गोलकीपर उगेश लामा ने बेहतरीन रिफ्लेक्स दिखाते हुए गेंद को पंच कर मुकाबला बचा लिया।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय