दुनिया में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने, ईशान किशन
| Dec 10, 2022, 18:32 IST
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने वनडे करियर में अपना पहला दोहरा शतक बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार (10 दिसंबर) को लगाया. यह ईशान किशन के करियर का पहला शतक भी है. ईशान किशन ने चटगांव में अपनी पारी के दरमियान कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. विदित है कि वह पूरी दुनिया में वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. इस मामले में ईशान ने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ईशान किशन 131 गेंद पर 210 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में कुल 24 चौके और 10 छक्के लगाए. ईशान किशन ने 126 गेंद पर अपना दोहरा शतक लगाया. क्रिस गेल की बात करें तो उन्होंने साल 2015 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. जानकारी के लिए बता दूं कि गेल ने ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में 138 गेंद पर दोहरा शतक लगाया था. किशन ने भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले 4 बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने दोहरा शतक लगाया था. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वह दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया का 7 वां बल्लेबाज हैं. यह वनडे का 9 वां दोहरा शतक है. रोहित शर्मा 1 से ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने 3 बार ऐसा किया है.

