home page

आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स का साफ संदेश- लक्ष्य तय, रणनीति मजबूत

 | 
आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स का साफ संदेश- लक्ष्य तय, रणनीति मजबूत


अबू धाबी, 15 दिसंबर (हि.स.)। आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी तैयारियों और रणनीति को लेकर स्पष्ट संकेत दे दिए हैं। जेएसडब्ल्यू और जीएमआर की सह-मालिकाना फ्रेंचाइजी के सीईओ सुनील गुप्ता ने कहा कि टीम अपने लक्ष्यों को लेकर पूरी तरह स्पष्ट है और ऑक्शन में सोच-समझकर कदम उठाए जाएंगे।

टीम के कोर खिलाड़ियों को लेकर गुप्ता ने भरोसा जताते हुए कहा कि पिछले सीजन से एक मजबूत समूह को बरकरार रखा गया है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जगह बनाने से थोड़ा चूक गई थी, लेकिन उस अभियान से मिले अनुभवों को टीम ने गंभीरता से लिया है। उनका कहना था कि सीख के साथ टीम एक बार फिर नए जोश के साथ अपने उद्देश्यों को हासिल करने के लिए मैदान में उतरेगी।

नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के साथ एक अहम ट्रेड भी पूरा किया है। इस सौदे के तहत अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा टीम से जुड़े हैं, जबकि डोनोवन फरेरा को राजस्थान भेजा गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील गुप्ता ने कहा कि नितीश का आईपीएल अनुभव, घरेलू परिस्थितियों की समझ और अलग-अलग भूमिकाओं में उनका योगदान, उन्हें टीम के लिए उपयुक्त बनाता है। उन्होंने इसे “घर वापसी” बताते हुए राणा का स्वागत किया।

आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के पास 21.80 करोड़ रुपये की शेष राशि है और टीम को आठ स्लॉट भरने हैं, जिनमें पांच विदेशी खिलाड़ियों के स्थान शामिल है। गुप्ता ने बताया कि टीम की स्काउटिंग प्रक्रिया काफी पहले से चल रही है और खिलाड़ियों को लेकर प्राथमिकताएं तय कर ली गई हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि ऑक्शन में आक्रामकता जरूरी होती है, लेकिन हालात के अनुसार लचीलापन भी उतना ही अहम है। दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन को भरोसा है कि नीलामी के जरिए टीम की बाकी जरूरतों को पूरा कर एक संतुलित और प्रतिस्पर्धी स्क्वॉड तैयार किया जाएगा।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय