अमन ने की धुआंधार बल्लेबाजी, लखनऊ ने गाजियाबाद को दी मात
लखनऊ, 01 अक्टूबर
(हि.स.)। मेजर एस.डी. गोविल ट्राफी (अंडर-16) में अमन यादव की धुआंधार
बल्लेबाजी के बदौलत सीएएल लखनऊ ने टीएनएम गाजियाबाद को 36 रन से हरा दिया। इस मैच में
लखनऊ के गेंदबाज राजवीर सिंह ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए मात्र 16 रन देकर तीन विकेट
झटके।
लखनऊ की टीम
ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाये और पूरी टीम पवेलियन वापस लौट गयी। लखनऊ टीम
के सलामी बल्लेबाज अंश मिश्रा मात्र 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। वहीं अमन यादव ने
धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 89 बाल पर 80 रन बनाये, जबकि आदर्श गौर ने 27 रन का योगदान
दिया और अंत तक क्रीज पर जमे रहे। रुद्रांश ने 16 रन बनाये। वहीं गाजियाबाद की टीम
170 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गयी। गाजियाबाद की टीम में सलामी बल्लेबाज श्लोक
शर्मा ने 29 रन का योगदान दिया, जबकि अपनी टीम में सबसे अधिक अर्श गुप्ता ने 45 रन
बनाये। वहीं शांतनु सिंह ने 30 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय