बालक बालिका मलखंभ प्रशिक्षण शिविर का समापन

रांची, 11 जून (हि.स.)। समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट और जिला मलखंभ संघ की ओर से आयोजित 15 दिवसीय रांची जिला मलखंभ ग्रीष्मकालीन बालक बालिका मलखंभ प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हुआ।
धुर्वा के सेक्टर-दो स्थित बंगीय सांस्कृतिक परिषद् उच्च विद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया,
बीएसपी विद्यालय सचिव सजल बनर्जी, रांची जिला मलखंभ संघ के अध्यक्ष अजय झा, रांची जिला मलखंभ संघ के महासचिव आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी डॉ अनिल कुमार, संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जबकि मंच का संचालन मलखंभ कि वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्या कुमारी ने किया।
इस अवसर पर श्रीकांत महतो, शुभम सिंह, निखिल कुमार मंगरू उरांव सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से पोल मलखंभ, रोप मलखंभ, हैंगिंग मलखंभ और पिरामिड का निर्माण खिलाड़ियों ने किया।
शिविर में मुख्य प्रशिक्षक अजय झा, सहायक प्रशिक्षक विवेक कुमार, दिव्या कुमारी ने नए-नए कौशल से खिलाड़ियों को रू-ब-रू कराया। यह जानकारी रांची जिला संघ के महासचिव आशुतोष द्विवेदी ने दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak