सिनसिनाटी ओपन 2025 : अल्कराज को खिताब, पहले सेट में ही सिनर बीमार होकर रिटायर
सिनसिनाटी, 19 अगस्त (हि.स.)।विश्व नंबर-2 स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने सोमवार को अपना पहला सिनसिनाटी ओपन खिताब जीत लिया। खिताबी मुकाबला महज 20 मिनट चला क्योंकि मौजूदा चैंपियन और विश्व नंबर-1 जैनिक सिनर पहले सेट के दौरान अस्वस्थ महसूस करने पर मैच से हट गए।
24 साल के सिनर, जिन्होंने शनिवार को ही जन्मदिन मनाया था, शुरुआती सेट में 0-5 से पिछड़ रहे थे जब उन्होंने चेयर अंपायर को खेल जारी न रख पाने की जानकारी दी। शुरुआती गेम से ही उनके खेल में कमजोरी नजर आई और वे अपनी सर्विस पर एक भी अंक नहीं जुटा सके। पांचवां गेम डबल फॉल्ट से गंवाने के बाद उन्होंने सिर पर आइसपैक रखा और जल्द ही डॉक्टर को बुलाकर अल्कराज से हाथ मिला लिया।
सिनर लगातार दूसरी बार सिनसिनाटी ओपन जीतकर रोजर फेडरर (2014-15) के बाद इतिहास रचने की कोशिश में थे। वे हार्ड कोर्ट पर 26 मैचों की जीत की लय के साथ उतरे थे। मैच के बाद उन्होंने कहा,
“मुझे बहुत खेद है कि आपको निराश करना पड़ा। कल से ही तबीयत ठीक नहीं थी और रातभर हालत और बिगड़ गई। कोशिश की कि थोड़ा मैच खेल सकूं लेकिन आगे जारी रखना संभव नहीं था।”
इससे उनके यूएस ओपन 2025 के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में खेलने पर भी संशय पैदा हो गया है, जहां वे चेकिया की कतेरीना सिनीकोवा के साथ मंगलवार को उतरने वाले हैं।
22 वर्षीय अल्काराज़ ने सिनर के हालात पर सहानुभूति जताते हुए कहा,“मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसी परिस्थितियों से आप और मजबूत होकर वापसी करेंगे, यही असली चैंपियन करते हैं।”
यह इस साल अल्कराज और सिनर के बीच चौथा मुकाबला था और सभी फाइनल रहे। विंबलडन फाइनल में सिनर ने अल्कराज को हराया था, जबकि रोलां गैरो में अल्कराज ने तीन चैंपियनशिप प्वाइंट बचाकर जीत दर्ज की। इटैलियन ओपन में भी अल्कराज ने सीधे सेटों में बाजी मारी थी, जो सिनर का डोपिंग बैन से वापसी का पहला टूर्नामेंट था।
कार्लोस मोया और राफेल नडाल के बाद अल्कराज सिनसिनाटी में खिताब जीतने वाले तीसरे स्पेनिश खिलाड़ी बने। यह उनका करियर का 22वां खिताब है। अब वे यूएस ओपन मिक्स्ड डबल्स में ब्रिटेन की एम्मा राडुकानू के साथ जोड़ी बनाकर जेसिका पेगुला- जैक ड्रेपर की शीर्ष वरीय जोड़ी से भिड़ेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

