चाइना ओपन: सात्विक-चिराग की दमदार जीत, जापानी जोड़ी को हराकर अंतिम 16 में
चांगझोउ, 23 जुलाई (हि.स.)। भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चाइना ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान की जोड़ी केन्या मित्सुहाशी और हीरोकी ओकामुरा को सीधे गेम में 21-13, 21-9 से पराजित कर अंतिम 16 में जगह बना ली है।
करीब आधे घंटे तक चले इस मुकाबले में सात्विक और चिराग ने बेहतरीन तालमेल दिखाया और जापानी प्रतिद्वंद्वियों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने 21-13 से जीत दर्ज की, वहीं दूसरे गेम में और आक्रामक खेल दिखाते हुए 21-9 से मैच को समाप्त किया।
पूर्व विश्व नंबर 1 रह चुके सात्विक-चिराग की नजर अब इस सीजन की सेमीफाइनल बाधा को पार करने पर है। वे इस साल मलेशिया ओपन, इंडिया ओपन और सिंगापुर ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सके हैं।
अब चाइना ओपन में उनकी कोशिश होगी कि इस सिलसिले को तोड़ते हुए खिताब की ओर कदम बढ़ाया जाए।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

