home page

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, नजमुल हुसैन शान्तो बाहर

 | 

ढाका, 4 जुलाई (हि.स.)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

शान्तो का हालिया टी20 फॉर्म चर्चा का विषय रहा है। इसी कारण उन्होंने पहले टी20 टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दिया था ताकि वह अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित कर सकें। टीम से बाहर किए गए अन्य खिलाड़ियों में सौम्य सरकार, हसन महमूद, तनवीर इस्लाम, नाहिद राणा और खालिद अहमद शामिल हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज का हिस्सा थे।

इस बार की टीम में कुछ अनुभवी चेहरों की वापसी हुई है। ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन एक साल बाद टी20 टीम में लौटे हैं। उनके साथ तास्किन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान और नासुम अहमद की भी वापसी हुई है।

तीन मैचों की यह टी20 श्रृंखला 10 जुलाई से 16 जुलाई के बीच खेली जाएगी।

बांग्लादेश टी20 टीम: लिटन कुमार दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमन, मोहम्मद नईम शेख, तौहीद हृदय, जाकिर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, नासुम अहमद, तास्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।

बांग्लादेश टीम में नए संयोजन के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि खिलाड़ी घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा