home page

महिला टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहैम ने किया सुधार

 | 
महिला टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहैम ने किया सुधार


नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहैम की आईसीसी महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बड़ा सुधार हुआ है। वेयरहैम ने हाल ही में घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के अंतिम मैच में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर सभी तीन रैंकिंग श्रेणियों में बड़ी बढ़त हासिल की है। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप से पहले यह उनकी बड़ी उपलब्धि है।

25 वर्षीय खिलाड़ी ने ब्रिस्बेन में कीवी टीम के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था और उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों पर 26 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 21 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर यह श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की थी।

वेयरहैम को इस प्रदर्शन की बदौलत नवीनतम टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11 स्थान की बढ़त के साथ 101वें स्थान पर पहुंचने में मदद मिली, जबकि दाएं हाथ की यह गेंदबाज गेंदबाजों की सूची में छह स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर और ऑलराउंडरों की सूची में तीन स्थान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ऑलराउंडरों की टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में 51 रन और चार विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।

ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में आकर्षक प्रदर्शन नहीं किया, उसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि उनकी टीम की साथी फोबे लिचफील्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में 77 रन बनाने के दम पर दो स्थान के फायदे से 39वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-0 से करारी हार के बावजूद न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर मेलिया केर तीन स्थान के फायदे से टी-20 बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं और उनकी टीम की साथी मैडी ग्रीन भी इसी श्रेणी में तीन स्थान के सुधार के साथ समान 46वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

उल्लेखनीय है कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है। यह टूर्नामेंट 20 अक्टूबर तक दुबई में खेला जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह