आलिया एलीन और कियाना जोसेफ आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन पर दोषी करार
नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों आलिया एलीन और कियाना जोसेफ को दूसरे महिला वनडे मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के कारण आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। यह मुकाबला बीते सप्ताहांत बारबाडोस के ओवल में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेला गया था।
दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के निर्णय पर असंतोष प्रकट करने से संबंधित है। आलिया एलीन को आउट दिए जाने के बाद खुले हाथों से इशारा करते हुए मैदान छोड़ने में देरी करने पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया। कियाना जोसेफ ने यही गलती और अधिक आक्रामक अंदाज में की, जिसके चलते उन्हें मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और दो डिमेरिट पॉइंट दिए गए।
दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अपराध को स्वीकार कर लिया और अंपायरों की सिफारिश पर मैच रेफरी अख्तर अहमद द्वारा सुझाए गए दंड को भी मान लिया। इसलिए किसी भी तरह की औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। चारों अंपायर—जैकलीन विलियम्स, निमाली परेरा, कैंडेस ला बोर्डे (तीसरे अंपायर) और मारिया एबट (चौथे अंपायर)—ने इन खिलाड़ियों पर आरोप लगाए थे।
गौरतलब है कि लेवल 1 के उल्लंघन में अधिकतम मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डिमेरिट पॉइंट दिए जा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

