तेलंगाना, दादरा एवं नगर हवेली और दमन-दीव ने दर्ज की पहली जीत

 | 
तेलंगाना, दादरा एवं नगर हवेली और दमन-दीव ने दर्ज की पहली जीत


झांसी, 06 अप्रैल (हि.स.)। 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के तीसरे दिन, झांसी में खेले गए मुकाबलों में तेलंगाना हॉकी और दादरा एवं नगर हवेली और दमन और दीव हॉकी की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी पहली जीत दर्ज की। यह दोनों मुकाबले डिवीजन 'बी' के अंतर्गत खेले गए।

पहले मैच में तेलंगाना हॉकी ने प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन करते हुए हॉकी उत्तराखंड को 4-0 से पराजित किया। मुकाबले की शुरुआत से ही तेलंगाना ने आक्रामक रुख अपनाया। वेंकटेश तेलगु ने 8वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद मोहम्मद अफ्फान खान ने 15वें और 50वें मिनट में दो गोल दागकर टीम की स्थिति को और मज़बूत किया। मैच के अंतिम क्षणों में राम कुमार वेत्ति ने 60वें मिनट में गोल करके जीत पर मुहर लगा दी।

दूसरे मुकाबले में दादरा एवं नगर हवेली और दमन और दीव हॉकी ने रोमांचक मुकाबले में असम हॉकी को 2-1 से हराया। विजेता टीम की ओर से कुणाल यादव ने 11वें मिनट और सजल सक्सेना ने 16वें मिनट में गोल किए। असम की ओर से डॉ पवन ने 21वें मिनट में एकमात्र गोल किया, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।

दोनों टीमों के लिए यह जीत न केवल आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही, बल्कि टूर्नामेंट में उनके लिए नई शुरुआत की तरह भी है। प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए यह तीन अंक बेहद अहम साबित हो सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय