श्रीराम लला के लिए भेंट लेकर आए गुजरात के रामभक्त

 | 
श्रीराम लला के लिए भेंट लेकर आए गुजरात के रामभक्त


अयोध्या, 05 नवंबर (हि.स.)। गुजरात से राम भक्तों का एक दल श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान श्रीराम लला के लिए उपहार लेकर रामनगरी आया। पिछले दिनों गुजरात में केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह के द्वारा पूजन अर्चन किया गया था। उसके बाद मंगलवार को दीपावली के उपलक्ष्य में रामलला को पूजन सामग्री भेंट की गई। इसमें अष्टधातु से निर्मित हनुमान घंटी, शंख और स्कंद पुराण में भगवान श्री राम के अंकित 12 नाम पर समय बताने वाली घड़ी और इत्र शामिल हैं। ये वस्तुएं गुजरात के जय भोले ग्रुप के द्वारा रामलला को भेंट की गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय