राम मन्दिर में मणिपुर से आए कलाकारों ने नट संकीर्तन और रासलीला प्रस्तुत किया
Oct 6, 2024, 20:17 IST
| 
अयोध्या, 6 अक्टूबर (हि.स.)। राजर्षि भाग्यचंद्र कल्चरल फाउंडेशन मणिपुर की ओर से रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में नट संकीर्तन और रासलीला की मनोहारी प्रस्तुति की गई। इसकी स्थापना राजर्षि भाग्यचंद्र ने अपने कार्यकाल 1785 में की थी। राजर्षि की 226वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में किए गये आयोजन के मुख्य अतिथि मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य थे।
इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय, ट्रस्टी डाक्टर अनिल मिश्र, कारसेवकपुरम प्रभारी शिव दास ने सभी का स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय