रीशड्यूल रहेगी भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेलसेवा
| Dec 10, 2025, 18:19 IST
जोधपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। तकनीकी कार्य के कारण भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेलसेवा रीशड्यूल रहेगी।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि भावनगर टर्मिनस स्टेशन यार्ड में पिट लाइन संख्या 2 पर तकनीकी कार्य के लिए गाड़ी संख्या 19271 भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेलसेवा 18 व 25 दिसंबर, 1, 8, 15 एवं 22 जनवरी को भावनगर टर्मिनस से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

