मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण गलत नहीं- प्रवीण तोगड़िया
पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने को बताया पब्लिसिटी स्टंट
भीलवाड़ा, 8 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने सोमवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास के दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण पूरी तरह सही प्रक्रिया है, बशर्ते यह कार्य ईमानदारी से किया जाए। उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का पहला आधार सही मतदाता सूची है, इसलिए यदि प्रशासन मतदाता सूची का पुनर्मूल्यांकन करता है और यह सुनिश्चित करता है कि किसी विदेशी नागरिक, विशेषकर बांग्लादेशी नागरिक का नाम सूची में शामिल न हो, तो यह स्वागतयोग्य कदम है। साथ ही भारत के वास्तविक और पात्र नागरिकों को सूची से बाहर नहीं होना चाहिए।
भीलवाड़ा व बिजौलिया क्षेत्र के दौरे पर आज यहां पहुंचे तोगड़िया ने कहा कि गुजराती भाषा में इसे ‘खराय’ कहा जाता है, जिसका अर्थ सही और शुद्ध प्रक्रिया होता है। यदि यह कार्य भी इसी भावना से किया जाता है तो इसमें विरोध का कोई कारण नहीं है।
तोगड़िया ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने को एक पब्लिसिटी स्टंट करार दिया। उन्होंने कहा कि बाबर, हुमायूं और औरंगजेब के नाम पर राजनीति करने से कोई आगे नहीं बढ़ सकता। तोगड़िया ने कहा कि देश में मुगल-हुमायूं की कोई औलाद जिंदा नहीं है। ऐसे बहुत से हुमायूं आए और चले गए, लेकिन महाराणा प्रताप व छत्रपति शिवाजी के वंशज आज भी एमपी-एमएलए के रूप में नेतृत्व कर रहे हैं। यह भारत की असल पहचान है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने मस्जिद निर्माण का समर्थन नहीं किया और संबंधित विधायक को निलंबित कर एक राजनीतिक ड्रामा रचा गया।
एक दिवसीय भीलवाड़ा प्रवास के दौरान हिंदू संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने तोगड़िया का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पदाधिकारियों के परिवारजनों के साथ बैठकर सामाजिक, धार्मिक और जीवनशैली से जुड़े विषयों पर खुलकर चर्चा की। इस बैठक में तोगड़िया ने कहा कि हनुमान चालीसा न सिर्फ आध्यात्मिक शक्ति का स्रोत है, बल्कि स्वस्थ जीवन की प्रेरणा भी देता है।
उन्होंने बताया कि हनुमान चालीसा विशेष रूप से मंगलवार और शनिवार को पढ़ी जाती है। प्रतिदिन हनुमान जी का नाम लेने से मानसिक ऊर्जा बढ़ती है। देश में लगभग 25 करोड़ लोग ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। खान-पान व्यवस्थित और शुद्ध हो तो मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने कहा, मैं एक कैंसर सर्जन रहा हूं। मैं अनुभव से कहता हूं कि सभी लोग कम नमक खाएं और शरीर को तनाव से दूर रखने के लिए सुबह भगवान का स्मरण कर दिन की शुरुआत करें। हमने ‘हनुमान चालीसा केंद्र’ को स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ा है ताकि लोगों को आध्यात्मिक और शारीरिक दोनों प्रकार की ऊर्जा मिल सके।
तोगड़िया ने उपस्थित परिवारों को संकल्प दिलाया कि हर घर में प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ होगा। परिवार में सम्मान और सद्भाव रहेगा। शुद्ध खान-पान और सकारात्मक दिनचर्या अपनाई जाएगी। बच्चों को भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्य सिखाए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद

