home page

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राजस्थान में सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद

 | 
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राजस्थान में सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद


जयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सर्दी के तेवर कुछ नरम पड़ने वाले हैं। इस सिस्टम के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में हल्के बादल छाने की संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना जताई है। इससे सुबह-शाम की सर्दी में आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार से मौसम में यह परिवर्तन हो सकता है। शुक्रवार को प्रदेश के 10 शहरों का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा गया। हनुमानगढ़, अलवर के ग्रामीण इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में पाला पड़ने से ओस की बूंदें जमकर बर्फ में तब्दील हो गईं। सीकर में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस के करीब मापा गया। करौली, अलवर, सीकर और फतेहपुर क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह तेज सर्दी का असर रहा। पिछले 24 घंटों में अलवर और फतेहपुर सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रहा।

बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों में कोल्ड-वेव का प्रभाव बना रहा।

अलवर में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और खेतों में जमी बर्फ साफ नजर आई। दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। प्रदेश के सभी शहरों में अधिकतम तापमान 21 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच मापा गया। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस जोधपुर और बाड़मेर में रिकॉर्ड किया गया। धूप और सर्द हवाओं के कमजोर पड़ने से दिन का तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज से हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बीकानेर और जयपुर संभाग में ऊंचाई पर हल्के बादल छा सकते हैं और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके चलते सर्दी का असर सुबह-शाम कुछ कम होगा। वहीं 22 से 24 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर प्रदेश में अधिक रह सकता है। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित