नेशनल एडवेंचर कैंप का समापन : नेशनल एडवेंचर कैंप में प्रशिक्षण लेकर लौटी राजस्थान की टीम
नेशनल एडवेंचर कैंप का समापन : नेशनल एडवेंचर कैंप में प्रशिक्षण लेकर लौटी राजस्थान की टीम
जोधपुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा अटल बिहारी वाजपई इंस्टीट्यूट ऑफ़ माउंटेनियरिंग के संयुक्त तत्वावधान में रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी, हिमाचल प्रदेश में चल रहे 10 दिवसीय नेशनल एडवेंचर कैंप का समापन हो गया है। शिविर में प्रशिक्षण लेकर राजस्थान टीम जोधपुर पहुंची।
राजकीय कन्या महाविद्यालय महाविद्यालय जोधपुर के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण व्यास ने बताया कि महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना ने राजस्थान टीम का कंटिजेंट लीडर के रूप में नेतृत्व किया। साथ ही दो स्वयंसेवक मयंक मेहरा एवं महिपाल ने भी उक्त कैंप में सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। डॉ. कुमारी ने बताया कि कैंप के दौरान विभिन्न राज्यों से आए हुए स्वयंसेवकों को रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी हिमाचल प्रदेश के इंचार्ज गिमनर सिंह के नेतृत्व में योग्य एवं प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
कैंप के दौरान स्वयंसेवकों को विभिन्न आपदा प्रबंधन तकनीक, रिवर राफ्टिंग, थ्रो बैक रेस्क्यू, माउंटेन रेस्क्यू ऑपरेशन, कयाकिंग, रिवर क्रॉसिंग रैपलिंग, टेंट पिचिंग, ज्योग्राफिकल भ्रमण इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने अपने-अपने राज्य की संस्कृति का प्रदर्शन भी किया। जिससे कल्चरल एक्सचेंज को बढ़ावा मिला।
डॉ. कुमारी ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र मयंक को सभी स्वयंसेवकों का ग्रुप सीनियर चयनित किया गया। इससे स्वयंसेवकों को में लीडरशिप का गुण का विकास होगा।
डॉ. कुमारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में अनुभव प्राप्त करने वाले वॉलिंटियर्स किसी भी आपदा की स्थिति में फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में काम करेंगे। डॉक्टर कुमारी ने इस कैंप को सफलतापूर्वक पूर्ण कर वापस से कुशल लौटने पर क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना एसपी भटनागर, युवा अधिकारी करिश्मा टॉक, प्राचार्य प्रोफेसर अरुण व्यास एवं जिला समन्वयक ईश्वर चंद्र शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य, प्रो. अरुण व्यास, प्रो. रिछपाल सिंह, प्रो. ओपी देवासी, प्रो. केसु राम पवार, प्रो. ईश्वर राम, प्रो. नेमीचंद गर्ग, डॉ. महिमा गुप्ता, डॉ. चंद्रवीर सिंह, डॉ. जवान दान एवं सभी संकाय सदस्यों में राजस्थान टीम को कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकुशल लौटने पर बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

