देवनारायण भगवान का 1114वां जयंती महोत्सव 24 को
जोधपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। भगवान विष्णु के अवतार और गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान का 1114वां जयंती महोत्सव 24 जनवरी को रातानाडा स्थित श्री देवनारायण भगवान मंदिर में मंदिर सेवक रामप्रसाद महाराज के सानिध्य में श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
रातानाड़ा श्री देवनारायण भगवान मंदिर समिति के सदस्य मूलाराम गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूलमंडली व रोशनी से सजाया जाएगा तथा देव प्रतिमाओं का मनोरम श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर समिति सदस्य बाबूलाल हाकला, राजेंद्र कटारिया, बलविरेंद्र भडाणा, महेश धाभाई, किशन कालस, शंकर डोई, मुकेश कटारिया, राजु भडाणा, गजेन्द्र चाड़ सहित नवयुवक मंडल, समाजबंधुओं व भक्तों की मेजबानी में 24 जनवरी को सुबह ध्वजारोहण होगा।
दिनभर भगवान के दर्शनार्थ भक्तों का आवागमन रहेगा और भक्त अपने घरों से खीर-चूरमा का प्रसाद लाकर भगवान को भोग लगाएंगे। संध्याआरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा और शाम सात बजे से एक शाम श्री देवनारायण भगवान के नाम भजन संध्या आयोजित की जाएगी। जिसमें गायिका मंजू डागा एंड पार्टी भजनों की सरिता प्रवाहित करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

