घने कोहरे के कारण वाहनों की भिड़ंत में 12 घायल
जैसलमेर, 15 दिसंबर (हि.स.)।
जैसलमेर जिले के बाड़मेर रोड पर स्थित जोधा गांव के पास घने कोहरे की वजह से स्कूल बस और बोलेरो कैम्पर में आमने सामने की भिड़न्त में बस में सवार 3 स्कूली छात्रों सहित करीब 12 जने घायल ही गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो कैम्पर सवार वैवाहिक समारोह से वापस लौट रहे थे ।
स्थानीय लोग की सहायता से सभी घायलों को राजकीय जवाहिर अस्पताल पहुँचाया गया। उपस्थित चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 5 गंभीर घायलों कों जोधपुर रेफर किया है। हादसे में घायल चंदू कँवर उम्र 30 वर्ष, पूनम उम्र 6 वर्ष, दुर्गा कँवर उम्र 40 वर्ष, दीक्षा उम्र 5 वर्ष, भवानी कँवर उम्र 18 वर्ष कों जोधपुर रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर सदर पुलिस थानाधिकारी प्रेमदान ने मौके पर पहुंच कर जांच की शुरु कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर

