home page

अनूप जलोटा 16 दिसंबर को बीकानेर में देंगे प्रस्तुति

 | 
अनूप जलोटा 16 दिसंबर को बीकानेर में देंगे प्रस्तुति


बीकानेर, 14 दिसंबर (हि.स.)। मोहता आयुर्वेदिक चिकित्सालय और सेठ रामगोपाल गोवर्द्धन दास मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर में भजन सम्राट अनूप जलोटा की विशेष संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 16 दिसंबर को सांय 5 से 8 बजे तक महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में होगा।

पत्रकार वार्ता में मोहता रसायनशाला के जीएम (प्रोडक्शन) प्रमोद भट्ट, मैनेजर राजेंद्र गर्ग, फाइनेंशियल मैनेजमेंट हेड सीए जया रामपुरिया, लीगल एडवाइजर करण सिंह शेखावत, सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर मोहन पुरोहित, रिक्रूटमेंट मैनेजर विकास राठौड़ और चैरिटेबल ट्रस्ट से योगेश पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश केवल निशुल्क प्रवेश-पत्र से ही मिलेगा। ऑडिटोरियम में लगभग 1000 दर्शकों के बैठने की तैयारी की जा रही है। ऑडिटोरियम परिसर को विशेष रूप से सजाया जाएगा।

आयोजक टीम के अनुसार अनूप जलोटा अपनी सुमधुर आवाज में भजनों के साथ गजलें और गीत भी प्रस्तुत करेंगे। इसे बीकानेर की एक विशिष्ट सांस्कृतिक शाम के रूप में तैयार किया गया है।

संगीत संध्या में शहर के सामाजिक, प्रशासनिक, राजनैतिक, उद्योग एवं चिकित्सा क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है।

मोहता परिवार बीकानेर ही नहीं, देश-दुनिया में सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है। स्व. मोतीलाल मोहता की सेवा विरासत को उनके पुत्र शिवदास, जगन्नाथ, लक्ष्मीचंद और गोवर्द्धन दास मोहता ने आगे बढ़ाया। मोहता आयुर्वेदिक चिकित्सालय, मोहता धर्मशाला, मोहता रसायनशाला सहित विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से परिवार पिछले लगभग 125 वर्षों से समाज सेवा कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव