ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग और जुए के जाल में फंस रहे युवा, बढ़ते कर्ज से बर्बादी की ओर : गहलाेत

जयपुर, 3 जून (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशभर में ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग और गैंबलिंग प्लेटफॉर्म का कारोबार तेजी से फैलने पर चिंता जताई है। उन्हाेंने कहा कि इसके दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं। बड़ी संख्या में युवा वर्ग इन ऐप्स के चंगुल में फंसता जा रहा है। जल्दी अमीर बनने के लालच में वे अपनी गाढ़ी कमाई ही नहीं, बल्कि उधार लिया पैसा भी इन खेलों में दांव पर लगाने लगे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग और ऑनलाइन गैंबलिंग प्लेटफॉर्म का कारोबार देश में लगातार बढ़ता जा रहा है और तमाम युवा इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। मीडिया और सोशल मीडिया में आने वाली सूचनाओं से पता चलता है कि जल्दी अमीर बनने के लालच में लाखों युवा कर्ज में डूब चुके हैं। वो बार-बार अपना पैसा दांव पर लगाते हैं। कई ऐसे मामले आए हैं जब कर्ज बढ़ने के बाद आत्महत्या तक को मजबूर हो गए।
उन्हाेंने लिखा, सरकार ने इन ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स को अनुमति दे रखी है परन्तु ये ऐप्स युवाओं का भविष्य खराब कर रहे हैं। सरकार को सख्त नियम-कायदे बनाकर युवाओं को इनके जाल में फंसकर बर्बाद होने से बचाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित