home page

प्रेम प्रसंग में ट्रेन के आगे कूदने से युवक की मौत

 | 
प्रेम प्रसंग में ट्रेन के आगे कूदने से युवक की मौत


झुंझुनू, 21 जनवरी (हि.स.)। झुंझुनू जिले के डूंडलोद कस्बे में प्रेम प्रसंग के चलते बुधवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना धोबियों की ढाणी के पास हुई। सूचना मिलने पर मुकुंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की थी। जानकारी के अनुसार युवक मंगलवार की रात करीब 11 बजे घर से निकला था। मृतक की पहचान विजय मिश्रा के रूप में हुई है।

पुलिस को युवक के पास से दो पेज का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट के अनुसार विजय मिश्रा पिछले 9 साल से लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में था। सुसाइड नोट में बताया गया है कि प्रेमिका के किसी अन्य लड़के से बात करने के कारण विजय ने यह आत्मघाती कदम उठाया। मृतक के बड़े भाई अजय मिश्रा ने इस संबंध में मुकुंदगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश