बारिश से बदला मौसम का मिजाज, 29 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

जयपुर, 4 जून (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में मौसम ने करवट बदल ली है। बुधवार को राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में रिमझिम बारिश से मौसम ठंडा हो गया। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी व लू से राहत मिली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों में आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में बुधवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और बाइक चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, मौसम सुहावना होने से लोगों के चेहरे खिल उठे।
सवाई माधोपुर के बौंली में भी रातभर की रिमझिम के बाद सुबह झमाझम बारिश शुरू हो गई। मंगलवार को कोटा, भीलवाड़ा, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, टोंक, डूंगरपुर और भरतपुर में बारिश हुई। बीकानेर में बारिश से एक मकान गिर गया, जबकि सीकर में घर-दुकानों में पानी घुस गया, जिससे काफी नुकसान हुआ। माैसम बदलने के कारण राज्य के 15 शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे आ गया। जयपुर में दिन का तापमान गिरकर 30.4 डिग्री सेल्सियस रह गया, वहीं सीकर में 29 डिग्री के साथ सबसे ठंडा दिन रहा। जैसलमेर सबसे गर्म रहा, जहां पारा 41.6 डिग्री रहा।
मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर सहित 29 जिलों में बारिश और तेज आंधी का यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अरब सागर से नमी मिलने के कारण पांच जून को कोटा, जयपुर और भरतपुर के कई हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। छह जून से पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने के साथ तापमान में पांच डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित