home page

वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान: नगर निगम ग्रेटर द्वारा हरित शपथ, पौधारोपण, स्वच्छता सहित कई कार्यक्रम आयोजित

 | 
वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान: नगर निगम ग्रेटर द्वारा हरित शपथ, पौधारोपण, स्वच्छता सहित कई कार्यक्रम आयोजित


जयपुर, 6 जून (हि.स.)। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत नगर निगम ग्रेटर द्वारा शुक्रवार को द्रव्यवती रिवर पर हरित शपथ, पौधारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फायर समिति के चेयरमैन पारस जैन, पार्षद रामवतार गुप्ता सहित अन्य पार्षद एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश मूंड, उपायुक्त (राजस्व-प्रथम) अशोक कुमार, उपायुक्त (स्वास्थ्य) ओमप्रकाश थानवी, जोन उपायुक्त ममता नागर एवं मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। द्रव्यवती रिवर पर सभी चेयरमैन, पार्षदगणों ने पौधारोपण किया तथा द्रव्यवती रिवर की सफाई भी की।

गौरतलब है कि वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान 20 जून तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के मुख्य उद्देश्य जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार, भूजल पुनर्भरण, जल प्रदूषण में कमी, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता, हरियाळो राजस्थान की तैयारी, व्यवहार परिवर्तन से बेहतर जल उपयोग हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश