home page

उदयपुर में पहाड़ी कटिंग पर यूडीए की बड़ी कार्रवाई

 | 
उदयपुर में पहाड़ी कटिंग पर यूडीए की बड़ी कार्रवाई


उदयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। मालदीव्स विला और वेलेसा होटल सीज, अवैध रास्ते व सीसी रोड ध्वस्त उदयपुर की अरावली पर्वत श्रृंखला को नुकसान पहुंचाकर किए जा रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने सोमवार को सख्त कार्रवाई करते हुए मालदीव्स विला और वेलेसा होटल को सीज कर दिया। इसके साथ ही नियमों के विपरीत पहाड़ों को काटकर बनाए गए रास्तों, सीसी रोड और विद्युत पोल भी मौके से हटाए गए। यह कार्रवाई हाल ही में जिला कलेक्टर नमित मेहता के दौरे के दौरान सामने आए मामलों के बाद की गई है।

यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि यह कार्रवाई राजस्व ग्राम सरे, मोहनपुरा और सरेखुर्द में अवैध निर्माण और पहाड़ी कटिंग के मामलों में की गई। राजस्व ग्राम मोहनपुरा की विभिन्न आराजियों में बिना सक्षम स्वीकृति के कुल 17 विला का निर्माण कर उन्हें व्यवसायिक उपयोग में लिया जा रहा था, जिसे मालदीव्स विला के नाम से संचालित किया जा रहा था। इसी प्रकार मोहनपुरा की ही एक अन्य आराजी में वेलेसा नाम से होटल का निर्माण कर उसका वाणिज्यिक उपयोग किया जा रहा था। इन सभी मामलों में भुखण्ड स्वामियों द्वारा आवासीय प्रयोजन के लिए संपरिवर्तन करवा कर नियमों के विरुद्ध व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।

यूडीए उपायुक्त जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि करीब पांच माह पूर्व लगभग 70 नए राजस्व ग्राम यूडीए क्षेत्राधिकार में शामिल किए गए हैं। इन क्षेत्रों में बेतरतीब ढंग से पहाड़ों की कटिंग कर होटल, रिसोर्ट और विला जैसे व्यवसायिक निर्माण किए जा रहे हैं। कई स्थानों पर भवनों तक पहुंच के लिए तीव्र ढलान पर गैर तकनीकी तरीके से रास्ते बना दिए गए थे, जिससे कभी भी जान-माल की हानि की आशंका बनी रहती है।

प्राधिकरण तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा ने बताया कि सरेखुर्द की एक आराजी में बिना सक्षम स्वीकृति के पहाड़ काटकर प्लानिंग की गई थी, जहां अवैध सीसी रोड और विद्युत पोल लगाए गए थे। यूडीए टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी अवैध संरचनाओं को हटाया। इसके अलावा एमरल्ड हिल्स नाम से की गई अवैध प्लानिंग में बनाए गए रास्तों और पोल को भी ध्वस्त किया गया।

यूडीए ने ग्राम मोहनपुरा में ‘इस्कान’ संस्था द्वारा बिना स्वीकृति बनाए जा रहे बहुमंजिला भवन के मामले में भी नोटिस जारी कर निर्माण स्वीकृति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त राहुल जैन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में बिना अनुमति पहाड़ी कटिंग कर किए गए सभी निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा और ऐसी अवैध प्लानिंग की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी, ताकि आमजन जागरूक रह सकें और ऐसे भूखंडों की खरीद-फरोख्त से बचें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता