home page

जेडीए ने 1300 करोड़ की सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

 | 
जेडीए ने 1300 करोड़ की सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त


जयपुर, 29 नवंबर (हि.स.)।जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को गोविन्दपुरा उर्फ रोपाड़ा में 250 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। अतिक्रमण मुक्त सरकारी भूमि की अनुमानित कीमत करीब 1300 करोड़ रुपये है। साथ ही जोन-14 में निजी खातेदारी की करीब 30 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 2 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में स्थित ग्राम गोविन्दपुरा उर्फ रोपाड़ा के खसरा नंबर 1016 से 1019 तक करीब 250 बीघा सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा अतिक्रमण कर मिट्टी की डोल, बाड बनाकर, लकडी की छड़ियां लगाकर, तारबंदी कर अवैध रूप से खेती की जा रही थी। दस्ते ने शुक्रवार को यहां से अतिक्रमण हटाकर सरकारी जमीन को मुक्त करवाया है।

जेडीए द्वारा जोन-14 के क्षेत्राधिकार में स्थित ग्राम वाटिका तहसील सांगानेर में मालियों की ढ़ाणी गुलमोहर गार्डन कॉलोनी के पास 12 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और ग्राम जयचन्दपुरा तहसील चाकसू केडिया स्कीम एल ब्लॉक के पास में करीब 18 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘रिद्दी-सिद्दी-8’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी सडकें व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश