सोम नदी में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत

उदयपुर, 9 जून (हि.स.)। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के लराठी गांव में रविवार देर शाम सोम नदी में डूबने से एक परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में दो बहनें और एक भाई शामिल हैं। तीनों रविवार शाम को अपनी भैंस की तलाश में नदी के पास पहुंचे थे और गहरे पानी में उतरने के चलते डूब गए।
हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। ग्रामीणों ने रातभर बच्चों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह तीनों के शव नदी में दिखाई दिए, जिन्हें बाहर निकालकर खेरवाड़ा अस्पताल भिजवाया गया।
खेरवाड़ा पुलिस चौकी के एएसआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान निरमा मीणा (15), खुशबू मीणा (12) और कल्पेश मीणा (10) के रूप में हुई है।
निरमा 10वीं कक्षा,
खुशबू सातवीं कक्षा में पढ़ती थी।
कल्पेश छठीं कक्षा में अध्ययनरत था।
तीनों बच्चे रविवार शाम अपनी भैंस को ढूंढते हुए नदी किनारे पहुंचे थे। भैंस उन्हें नदी के दूसरी तरफ दिखाई दी, जिसे लाने के लिए वे नदी पार करने लगे। इस दौरान गहरे पानी में जाने से तीनों डूब गए। गांव के सरपंच लालूराम मीणा ने बताया कि मृत बच्चों के पिता दिनेश मीणा गांव में चाय-नाश्ते की दुकान चलाते हैं। उनके कुल पांच बच्चे थे, जिनमें से तीन की इस हादसे में मौत हो गई। अब परिवार में बड़ा बेटा लालचंद (22) और छोटी बेटी रवीना (6) ही बचे हैं।
सरपंच ने बताया कि सोम नदी पार करने के लिए पुल की कई बार मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। नदी पर बना एकमात्र पुल गांव से करीब दाे किलोमीटर दूर है, जिससे लोगों को मजबूरी में नाव या ट्यूब के सहारे नदी पार करनी पड़ती है। यही असुविधा इस हादसे की बड़ी वजह बनी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित