बस-ट्रेलर की टक्कर में तीन की मौत, 27 घायल

कोटपुतली, 27 मई (हि.स.)। नेशनल हाईवे-48 पर मंगलवार दोपहर हरियाणा रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 यात्री घायल हो गए। हादसा आंतेला पुलिया के पास हुआ।
पुलिस के अनुसार, जयपुर से दिल्ली जा रही बस कोटपुतली के पास खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लेना पड़ा।
पावटा उपजिला अस्पताल में तीन यात्रियों को मृत घोषित किया गया। मृतकों में शकीरा (बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश), रजिया खातून (बेगूसराय, बिहार) और सुनील जैन शामिल हैं।
एएसपी वैभव शर्मा ने बताया कि हादसे में 27 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 20 को पावटा अस्पताल लाया गया, छह को आंतेला सीएचसी, दाे को शाहपुरा अस्पताल और दाे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल दाे यात्रियों को जयपुर के निम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया है। 15 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया और ट्रैफिक को सुचारु किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित