हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त तीन अप्रैल तक होगी जमा

 | 
हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त तीन अप्रैल तक होगी जमा


जयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। अन्तरारष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट से हज-2025 पर जाने वाले सभी हाजियों को तीसरी किस्त की राशि 57 हजार 500 रुपये प्रति हज यात्री के रूप में तीन अप्रैल 2025 तक जमा करनी होगी।

इसके अतिरिक्त, यदि हज आवेदन करते समय हज कमेटी के माध्यम से कुर्बानी का विकल्प चुना गया है, तो 16 हजार 600 रुपये की अतिरिक्त राशि भी जमा करनी होगी।

हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के आदेशानुसार कुर्बानी सहित कुल राशि 74 हजार 100 रुपये तीन अप्रैल 2025 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के खाते में जमा करवाना अनिवार्य है।

जो शिशु (इन्फेंट) यात्रा प्रारंभ करने के दिन दाे वर्ष से कम आयु का होगा, उसके लिए 15 हजार 750 रुपये प्रति शिशु की राशि भी जमा करानी होगी।

साथ ही, जिन हज आवेदकों पर पहले से कोई बकाया राशि है, उन्हें वह भी इस किस्त के साथ निर्धारित तिथि तक जमा करनी होगी।

हज कमेटी की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर जाकर वास्तविक जमा राशि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है और शेष राशि जमा करने के लिए चालान जनरेट किया जा सकता है।

यह अवश्य ध्यान रखें कि हज अदायगी की पूरी राशि निर्धारित तिथि तक जमा नहीं करने पर यात्रा रद्द कर दी जाएगी और प्रतीक्षा सूची के आवेदकों का चयन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित