अलवर जिले में झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, गरबा जी झरने में उफान, सड़कों पर लगा जाम
अलवर , 31 जुलाई (हि.स.)। जिले में आज सुबह से हुई झमाझम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया, लेकिन साथ ही जनजीवन को भी काफी हद तक प्रभावित किया। बारिश के कारण जहां एक ओर लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर कई क्षेत्रों में जलभराव और यातायात अवरोध की स्थिति उत्पन्न हो गई।
प्राकृतिक रूप से बेहद रमणीय सिरावास गांव के समीप स्थित प्रसिद्ध गरबा जी के झरने में भारी बारिश के कारण जबरदस्त जलप्रवाह देखने को मिला। झरने से निकले पानी ने मुख्य सड़क को पार कर लिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई घंटे तक सड़क मार्ग अवरुद्ध रहा और ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शहर के अन्य हिस्सों में भी बारिश ने अपना असर दिखाया। नालों और छोटे बांधों में पानी भर गया, जिससे कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। बाजारों, मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर पानी जमा हो गया, जिससे आमजन के दैनिक कार्य प्रभावित हुए।
बारिश की तीव्रता और संभावित जोखिमों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने आज जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। अभिभावकों और विद्यार्थियों को जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
प्राकृतिक सुंदरता का नजारा:
सावन के महीने में हरियाली से आच्छादित अरावली की पर्वतमालाएं, उस पर बरसती बूंदों की फुहार और गरबा जी झरने का जलप्रपात – यह दृश्य प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं। पर्यावरणविदों का कहना है कि इस तरह की बारिश क्षेत्रीय जलस्तर को संतुलित करने में सहायक होती है।
चेतावनी और सुझाव:
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों और तेज बहाव वाले नालों के पास न जाएं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क पार करते समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
बारिश ने भले ही कुछ घंटों के लिए जीवन की रफ्तार धीमी कर दी हो, लेकिन इसने अलवर की प्रकृति को एक बार फिर हरा-भरा और जीवंत बना दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

