यशवी शर्मा बनीं स्टेक वॉक मिस इंडिया इंटरनेशनल 2025 की विजेता
जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। फैशन और ग्लैमर की जगमगाती शाम में ‘स्टेक वॉक मिस इंडिया इंटरनेशनल 2025 का खिताब यशवी शर्मा ने अपने नाम किया। यह भव्य आयोजन गोल्ड इवेंट्स के तत्वावधान में अजमेर रोड स्थित होटल वी वन प्राइड में हुआ। जिसमें देशभर से आई प्रतिभाओं ने अपनी कला और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया।
विजेताओं की घोषणा के दौरान मनीषा बैरवा को स्टेक वॉक इंडिया और श्वेता किराड को स्टेक वॉक राजस्थान का खिताब मिला। वहीं पूनम शर्मा फर्स्ट रनर-अप और कृष्णा मालवीय सेकंड रनर-अप रहीं। इस कार्यक्रम में फैशन,रचनात्मकता और व्यक्तित्व की चमक का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस आयोजन की ब्रांड एंबेसडर प्रिया भागवानी रहीं। जिन्होंने अपने आकर्षक अंदाज से कार्यक्रम में चार चाँद लगाए। फैशन डिजाइनर्स ममता जायसवाल, तनु कुमावत और टीना शर्मा द्वारा डिजाइन किए गए नवीनतम परिधानों ने मंच पर आधुनिकता और पारंपरिकता का सुंदर मेल प्रस्तुत किया।
किड्स मॉडल वर्ग में पंखुड़ी तिवारी (राजस्थान कल्चरल फैशन शो की ब्रांड एंबेसडर) और ओजस्वी शंकर (‘द क्राउन’ की ब्रांड एंबेसडर) को सम्मानित किया गया।मेकअप पार्टनर ‘ग्लेम ऑरा’ की सरिता टीम ने प्रतिभागियों को मंच के लिए तैयार किया, जबकि शो का कोरियोग्राफ मनोज सोनी ने किया। गोल्ड इवेंट्स के राज और राहुल शर्मा ने कहा कि हम सभी प्रतिभागियों की ऊर्जा और समर्पण से अभिभूत हैं। यशवी शर्मा भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन करेंगी। यह आयोजन भारतीय फैशन उद्योग की उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का प्रतीक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

