राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर: श्रीगंगानगर सबसे गर्म शहर, नौ शहरों में यलो अलर्ट

जयपुर, 9 जून (हि.स.)। राजस्थान में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में भीषण लू का प्रकोप जारी है। रविवार को श्रीगंगानगर देश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया। सोमवार को भी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने बीकानेर और श्रीगंगानगर के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि नौ शहरों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
टोंक और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह हल्के बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। धूप के साथ उमस भी बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश के आठ से ज्यादा शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। बीकानेर 46 डिग्री, चूरू 45.6 डिग्री, फलोदी 45.4, जैसलमेर 45.2, बाड़मेर 45.9, कोटा 45 डिग्री, पिलानी और वनस्थली (टोंक) 44.2 डिग्री, जयपुर 43.5, भीलवाड़ा, अलवर और जोधपुर में 43.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया। राजधानी जयपुर में तापमान 1.7 डिग्री की बढ़त के साथ 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सोमवार को भी शहरवासियों को सुबह से ही गर्म हवाओं और धूप ने परेशान कर रखा है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिन तक लू से राहत की संभावना नहीं है। खासकर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, बाड़मेर और फलोदी जैसे शहरों में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में श्रीगंगानगर और बीकानेर
व यलो अलर्ट वाले जिलों में चूरू, जैसलमेर, बाड़मेर, कोटा, पिलानी, टोंक (वनस्थली), भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर
शामिल है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग दोपहर 12 से तीन बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें, अधिक पानी पिएं और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित