home page

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ नागरिकों का गौरव स्तंभ सम्मान 25 को

 | 
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ नागरिकों का गौरव स्तंभ सम्मान 25 को


बीकानेर, 19 जनवरी (हि.स.)। लोकराग फाउंडेशन, रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स और डॉ. मोहम्मद आरिफ ( कोठारी अस्पताल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ) के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी काे शहर के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान का आयोजन किया जाएगा।

रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के अध्यक्ष सुनील चमड़िया ने बताया कि यह आयोजन उन लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक विनम्र प्रयास है, जिनके जीवन अनुभव, संस्कार और सामाजिक योगदान ने समाज को दिशा दी है। कार्यक्रम में शहर की 51 बुजुर्ग महिलाओं और 51 बुजुर्ग पुरुषों को समान रूप से सम्मानित किया जाएगा, ताकि सम्मान में संतुलन और समावेश की भावना बनी रहे। चयन का आधार उनका जीवन अनुभव, सामाजिक योगदान और वे मूल्य होंगे, जिनसे समाज ने सीख ली है और आगे बढ़ने की प्रेरणा पाई है।

लोकराग फाउंडेशन के योगेश खत्री ने बताया कि सम्मान स्वरूप वरिष्ठजनों को सम्मान पत्र, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे। साथ ही मंच से प्रत्येक सम्मानित व्यक्ति के संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया जाएगा, जिससे उनकी जीवन यात्रा सभी के सामने आए। आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी तक अनुभव और मूल्यों का संदेश पहुंचाना है। इसमें परिवार और समाज की सहभागिता को विशेष महत्व दिया गया है, ताकि सम्मान केवल मंच तक सीमित न रहे, बल्कि सामूहिक अनुभूति बन सके। पूरे कार्यक्रम का स्वरूप सादा, गरिमामय और भावनात्मक रखा गया है।

रोटरी रॉयल्स के सचिव विपिन लड्डा ने बताया कि यह सम्मान समारोह रविवार, 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पंचशती सर्किल स्थित रोटरी भवन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मोहम्मद आरिफ वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर विशेष उद्बोधन (व्याख्यान) भी देंगे।

इस सम्मान समारोह पर अपनी बात रखते हुवे डॉ. मोहम्मद आरिफ ने कहा कि बुजुर्ग सदैव समाज के लिए सम्माननीय होते हैं और उनके आशीर्वाद से ही आज की पीढ़ी आगे बढ़ रही है। यह नागरिक सम्मान उनके प्रति आदर भाव प्रकट करने का एक माध्यम है। साथ ही इस अवसर पर वरिष्ठजनों से स्वास्थ्य, विशेषकर घुटनों की देखभाल और अन्य चिकित्सकीय बिंदुओं पर संवाद करना भी एक सुखद अनुभव होगा।

लोकराग फाउंडेशन के निदेशक विनय थानवी ने बताया कि इस तरह का आयोजन बुजुर्गों के प्रति सम्मान और उनके जीवन भर के योगदान के लिए समाज की ओर से एक “टोकन ऑफ थैंक्स” है। इसके लिए शहरवासियों से गूगल फॉर्म के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों की आयु और जानकारी मांगी गई है।

प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर आयु वर्ग अनुसार सम्मान किया जाएगा। अधिक आवेदन आने की स्थिति में भविष्य में द्वितीय आयोजन भी किया जाएगा। तीनों संस्थानों की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम रोटरी भवन में शाम 5 बजे प्रारंभ होगा।

इस सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार के लिए प्रेस कांफ्रेंस में चमड़िया, डाॅ. माेहम्मद आरिफ, आनंद आचार्य, विनय थानवी व याेगेश खत्री ने पाेस्टर का विमाेचन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव