home page

सेना पर सियासत विषय पर संगोष्ठी 13 जुलाई को: कारगिल विजय ज्ञान यात्रा 2024 का भी होगा स्वागत

 | 
सेना पर सियासत विषय पर संगोष्ठी 13 जुलाई को: कारगिल विजय ज्ञान यात्रा 2024 का भी होगा स्वागत


जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से 13 जुलाई को ’सेना पर सियासत’ विषय पर एक वार्ता का आयोजन किया जाएगा। जेएलएन मार्ग स्थित कलानेरी आर्ट गैलरी में शाम साढे पांच बजे इस वार्ता को सेवानिवृत्त कैप्टन मीरा दवे संबोधित करेंगी। इससे पहले सूरत से कारगिल तक जाने वाली कारगिल विजय यात्रा का भी स्वागत किया जाएगा।

ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के फाउंडर प्रमोद शर्मा ने बताया कि कारगिल विजय ज्ञान यात्रा 2024 एक महत्वपूर्ण सड़क यात्रा है जिसे कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कैप्टन मीरा सिद्धार्थ दवे (सेवानिवृत्त) और सिद्धार्थ दवे ने अपनी कार में शुरू किया। इस यात्रा की शुरुआत सूरत में हुई है और इसका समापन द्रास, कारगिल में एक भव्य उत्सव से होगा। जयपुर से होकर यह यात्रा श्रीगंगानगर, अमृतसर, जम्मू और कश्मीर होते हुए द्रास पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान, कैप्टन मीरा सिद्धार्थ दवे और सिद्धार्थ दवे स्थानीय छात्रों, शिक्षाविदों और जनता से जुड़ेंगे। इनका उद्देश्य बहादुरी की कहानियों और सेना के योगदान से आमजन को परिचित कराना है। कारगिल सड़क यात्रा 26 जुलाई 2024 को एक भव्य उत्सव के साथ द्रास, कारगिल में समाप्त होगी।

यह कार्यक्रम कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करेगा और भारत की जीत की 25वीं वर्षगांठ मनाएगा। कारगिल विजय ज्ञान यात्रा 2024 का उद्देश्य कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि देने के साथ देश के नागरिकों में देशभक्ति की भावना और जागरूकता को भी बढ़ावा देना है।

समरससमरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / संदीप माथुर