संकल्प नव संवत्सर, मंदिरों में गूजेंगे शंख-घंटा-घडिय़ाल

 | 
संकल्प नव संवत्सर, मंदिरों में गूजेंगे शंख-घंटा-घडिय़ाल


जयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च को नवसंवत्सर 2082 प्रारंभ होगा। ऐंद्र योग, रेवती नक्षत्र सहित अन्य शुभ योग इसे विशेष बनाएंगे। यह संवत्सर सिद्धार्थ नाम से जाना जाएगा, इसलिए संकल्पों में इसका नाम लिया जाएगा।

नवसंवत्सर से एक दिन पूर्व 29 मार्च को शनिदेव अपनी राशि परिवर्तन कर कुंभ से मीन में प्रवेश करेंगे। इससे मकर राशि के जातकों की साढ़े साती समाप्त होगी और कर्क राशि वालों की ढैय्या खत्म होगी। वहीं मेष राशि के जातकों पर साढ़े साती और सिंह राशि पर ढैय्या की शुरुआत होगी।

ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा जिस वार को आती है, वही उस वर्ष का राजा होता है। इस बार यह रविवार को पड़ रही है, इसलिए सूर्यदेव राजा और मंत्री दोनों होंगे। इसका प्रभाव रहेगा कि इस वर्ष गर्मी अधिक होगी, धर्म, अध्यात्म, विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी, लेकिन राजनीति में टकराव बढ़ेगा। विश्व में कई देशों के बीच संघर्ष तेज होंगे, जबकि भारत विकास की ओर अग्रसर रहेगा। अनुशासित लोग सुखी रहेंगे और भ्रष्टाचारियों पर सख्ती बढ़ेगी।

नवसंवत्सर के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। गोविंद देवजी मंदिर में सजे-धजे गजराजों का पूजन होगा। साथ ही, ठाकुरजी को नवसंवत्सर का पंचांग पढ़कर सुनाया जाएगा।

संस्कृति युवा संस्था द्वारा भी इस अवसर को भव्य रूप से मनाया जाएगा। संस्था अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा के अनुसार, 26 मार्च से नवसंवत्सर का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। समिति के कार्यकर्ता युवाओं से भारतीय नवसंवत्सर को धूमधाम से मनाने का आग्रह कर रहे हैं। 30 मार्च को जयपुर के प्रमुख मंदिरों में घंटा-घड़ियाल बजाकर नवसंवत्सर का स्वागत किया जाएगा, और गोविंद देवजी मंदिर में महाआरती होगी।

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को सीकर रोड स्थित ढहर के बालाजी चौराहे से 11वीं वार्षिक शोभायात्रा निकाली जाएगी। संरक्षक महंत हरिशंकर दास वेदांती ने बताया कि सनातन नववर्ष के उपलक्ष्य में संपूर्ण हिंदू समाज संतों के सानिध्य में 2100 भगवा पताकाओं और झांकियों के साथ शोभायात्रा निकालेगा। यह यात्रा सियाराम बाबा की बगीची से प्रारंभ होकर पथ नंबर 7, प्रताप नगर चौराहे, रोड नंबर 1 व 2 होते हुए मुरलीपुरा सर्किल पहुंचेगी। समापन स्थल पर संतों का उद्बोधन होगा।

शोभायात्रा की तैयारियों में पकंज गोयल, सुरेश जांगिड़, महेंद्र सैनी, तरुण खटोड़, रुपेश शर्मा, प्रवीण खंडेलवाल, राजाराम स्वामी, सोनिया राजपूत, अनिता गुप्ता, थानेश्वर शर्मा, अंकित प्रधान, गोपाल, मनोहर, मनीष प्रजापत सहित कई लोग सक्रिय हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश