बदल रही सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की दशा, 248 करोड़ रुपये में बनाई जाएगी स्ट्रोम वाटर ड्रेन
जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की दशा- दिशा बदलने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए कामों को स्वीकृति मिलने के साथ उन्हें पूरा करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण पूरी तन्मयता के साथ काम कर रहा है। सोमवार को जयपुर शहर के विकास को लेकर पीडब्ल्यूसी की बैठक में 287 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।
जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में सोमवार को मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में लगभग 287 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत किए गए। सबसे ज्यादा जोन-8 क्षेत्र में स्थित सांगानेर में स्ट्रोम वाटर ड्रेन कार्य के लिए 248 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। बैठक में जोन-5 में सांगानेर क्षेत्र में वीटी रोड पर शिप्रा पथ से मध्यम मार्ग तक अतिरिक्त ग्रेवल या डामर सड़कों के विकास के लिए 4.02 करोड़ , जोन-6 क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर मीडियन, रेलिंग, माडॅयूलर आरसीसी एवं अन्य प्रकार के कार्य के लिए 6.54 करोड़ , जोन-7 में पीएचईडी द्वारा पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मतीकरण एवं नवीनीकरण कार्य के लिए 7.79 करोड़, जोन-7 में वैशाली नगर में चौराहों के सौन्दर्यकरण कार्य के लिए 3.19 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। जयपुर शहर में ट्रेफिक सिग्नल मेंटीनेंस कार्य के लिए 4.75 करोड़ और जेडीए क्षेत्र में एचटी या एलटी लाइनों की शिफटिंंग एवं विकास कार्यों के लिए 13.43 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

