home page

युवाओं के हक की लड़ाई आरएलपी लड़ रही है मजबूती से: सांसद बेनीवाल

 | 
युवाओं के हक की लड़ाई आरएलपी लड़ रही है मजबूती से: सांसद बेनीवाल


जयपुर, 30 मई (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पुनर्गठन और पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर राजधानी जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने धरनास्थल पर पहुंचकर युवाओं को संबोधित किया।

सांसद बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी राजस्थान के युवाओं के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक कराने वाले माफियाओं ने सत्ता के संरक्षण में युवाओं के सपनों का सौदा किया है। यह भी कहा कि आरएलपी अब इन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेगी।उन्होंने कहा कि राजस्थान में आरपीएससी हो या अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पेपर लीक और भ्रष्टाचार के सैकड़ों प्रमाण सामने आए हैं। लेकिन भाजपा ने सत्ता में आने के बाद अपने चुनावी वादों को भुला दिया है।

बेनीवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर सवाल उठाते हुए कहा कि एसआई भर्ती में भारी भ्रष्टाचार के बावजूद मुख्यमंत्री की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह जनहित के मुद्दों पर कोई प्रभावी लड़ाई नहीं लड़ रही है। “कांग्रेस के नेताओं ने अपने कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए भाजपा नेताओं से सांठगांठ कर ली है। बेनीवाल ने स्पष्ट किया कि शहीद स्मारक पर धरना तब तक जारी रहेगा जब तक एसआई भर्ती रद्द नहीं की जाती और आरपीएससी का पुनर्गठन नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन का स्वरूप आगामी दिनों में और व्यापक किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश