रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर प्रदेशवासियों को मिलेंगी सौगातें
जयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य सरकार प्रदेशवासियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण की सौगातें देने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस शुभ अवसर पर गुरुवार (22 जनवरी) को सिरोही में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी करेंगे। वे मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को पांचवी किस्त का हस्तांतरण करेंगे। साथ ही, ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) के तहत 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले ग्राम उत्थान शिविरों का शुभारंभ भी करेंगे।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना, निर्माण श्रमिकों एवं किसानों को कृषि आदान अनुदान सहायता की राशि डीबीटी की जाएगी। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लाभार्थियों को चैक वितरित किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

