देवस्थान विभाग में पुजारियों व अन्य पदों पर होगी भर्ती
जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। शासन सचिवालय में सोमवार को देवस्थान विभाग की समीक्षा बैठक पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर गहन चर्चा हुई। इस दौरान राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना- वरिष्ठजन नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 की समीक्षा करते हुए देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने ट्रेन व हवाई यात्रा को मार्च-2026 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। इस संबंध में देवस्थान आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने बताया कि अब तक 40 ट्रेनों के जरिए 34 हजार 755 वरिष्ठजनों को विभिन्न तीर्थस्थलों की यात्रा करवाई जा चुकी है। इसके साथ ही 29 फ्लाइट्स से कुल 1521 यात्रियों को नेपाल के तीर्थस्थलों के दर्शन करवाए जा चुके हैं।
बैठक में मंत्री कुमावत ने न्यायालयों में लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी लाने, देवस्थान विभाग की अलग से निर्माण विंग बनाने, देवस्थान विभाग की कृषि योग्य भूमि को लीज पर देने तथा चिन्हित मंदिरों में निर्माण कार्यों की डीपीआर बनाकर उसकी वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति लेकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान देवस्थान मंत्री कुमावत ने विभागीय अधिकारियों को सिंधु दर्शन योजना में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सहायता राशि में बढोतरी करने संबंधी प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग का कैडर रिव्यू प्रस्ताव तैयार करने के साथ साथ विभाग में पुजारी व अन्य विभिन्न कैडर के नए पद सृजित कर नई भर्ती का प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मोक्ष कलश यात्रा में यात्रियों की संख्या में बढोतरी करने को लेकर भी चर्चा हुई।
देवस्थान मंत्री ने विभाग में अतिरिक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों के कार्यों की मासिक समीक्षा करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को प्राथमिकता से पूरा करने में कोताही बरतने वाले अफसरों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने आयुक्त को निर्देशित किया। बैठक में शासन सचिव शुचि त्यागी, वित्तीय सलाहकार दर्शना देवी, उप सचिव आलोक सैनी, अतिरिक्त आयुक्त गितेश मालवीय मौजूद रहे, जबकि देवस्थान आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी वर्चुअली शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

