रिटायर्ड सूबेदार ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, पड़ोसियों ने बचाया
झुंझुनूं, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कसेरू में बुधवार रात एक रिटायर्ड सूबेदार ने अपने मकान और गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। फिर खुद पर पेट्रोल डालकर सुसाइड करने का प्रयास किया। पड़ोसियों ने दौड़कर आग बुझाई, लेकिन वे बुरी तरह झुलस चुके थे। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से स्थानीय हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें सीकर रेफर कर दिया गया।
रिटायर्ड सूबेदार सुखदेवाराम (75) ने पहले अपने घर और गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, इसके बाद खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मुकुंदगढ़ थानाधिकारी अभिलाषा और हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने झुलसी हालत में उन्हें चेतक मोबाइल वैन से मुकुंदगढ़ सीएससी पहुंचाया। वहीं दमकल कर्मियों ने मकान और गाड़ी में लगी आग को बुझाया। दमकल ड्राइवर प्रवीण, अशोक और फायरमैन अनिल कुमार ने आग पर काबू पाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूबेदार मानसिक रूप से परेशान थे और घर में अकेले रहते थे। आग लगाने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं और पुलिस को परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट भी प्राप्त नहीं हुई है। सूबेदार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीकर रेफर किया गया है। एसएचओ अभिलाषा ने बताया कि रिटायर्ड सूबेदार माइग्रेन और साइको के मरीज हैं। वे परिवार से अलग रहते हैं। रात को उन्होंने अपने मकान, कार और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर हालत में उन्हें सीकर रेफर किया गया है। फिलहाल मामले में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है और अनुसंधान जारी है। पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड सूबेदार की पत्नी का 40 साल पहले निधन हो गया। दो बेटे सुरेंद्र और सुरेश हैं। दोनों बेटे पास में दूसरे मकान में अलग रहते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित