सेवानिवृत्त आईजी बीएसएफ ऑल इंडिया एवीटी टूर गोल्फ टूर्नामेंट में विजयी
Jun 11, 2025, 17:35 IST
| 
बीकानेर, 11 जून (हि.स.)। सेवानिवृत्त आईजी बीएसएफ और बीकानेर के अग्रणी गोल्फर पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने ऑल इंडिया एवीटी टूर गोल्फ टूर्नामेंट में अपनी श्रेणी में ट्रॉफी जीती है। यह टूर्नामेंट 11 जून तक कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन (केजीए) गोल्फ कोर्स बेंगलुरु में आयोजित किया गया था।
राठौर के प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें मंच पर शीर्ष स्थान दिलाया, जिससे उनके गृहनगर बीकानेर और राजस्थान राज्य को गौरवान्वित किया। अपनी असाधारण गोल्फिंग कौशल के लिए जाने जाने वाले राठौर ने देश के लिए कई टूर्नामेंट और पदक जीते हैं, जिससे उन्हें इस क्षेत्र के बेहतरीन गोल्फर्स में से एक के रूप में स्थापित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव