गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान पुलिस का भव्य बैंड व घुड़सवारी शो
जयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुलाबी शहर जयपुर एक बार फिर देशभक्ति और सांस्कृतिक गौरव के रंग में रंगने जा रहा है। 25 जनवरी को एस.एम.एस. स्टेडियम स्थित अमर जवान ज्योति परिसर में राजस्थान पुलिस का भव्य बैंड व घुड़सवारी शो आयोजित किया जाएगा, जो शहरवासियों और पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आर्म्ड बटालियंस) रूपिंदर सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 25 जनवरी (रविवार) को शाम 4 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा। महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा की उपस्थिति में आयोजित होने वाला यह शो सांस्कृतिक सौंदर्य और पर्यटन के दृष्टिकोण से भी खास रहेगा। इसमें राजस्थान पुलिस का सेंट्रल बैंड, हाड़ी रानी महिला बटालियन का पाइप बैंड, आर.ए.सी. तथा जयपुर आयुक्तालय का सामूहिक बैंड राजस्थान पुलिस के घुड़सवार दस्ते के साथ अपनी सुमधुर और अनुशासित प्रस्तुतियाँ देंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस का सेंट्रल बैंड एवं महिला पाइप बैंड देश में स्वर्ण पदक प्राप्त कर शीर्ष स्थान पर अपनी पहचान बना चुके हैं। घोड़ों की टापों की गूंज और बैंड की मधुर धुनों का यह संगम दर्शकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव होगा। कार्यक्रम में आमजन के लिए निःशुल्क प्रवेश रहेगा। आयोजन में पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी, गणमान्य नागरिक, पुलिस परिवार एवं सी.एल.जी. सदस्य भी शिरकत करेंगे। गणतंत्र दिवस से पूर्व यह भव्य आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को सशक्त करेगा, बल्कि राजस्थान पुलिस की अनुशासन, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को भी सजीव रूप में प्रस्तुत करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

