home page

गणतंत्र दिवस : कर्तव्य पथ की शान बनेगा बीएसएफ का ऊंट दस्ता

 | 
गणतंत्र दिवस : कर्तव्य पथ की शान बनेगा बीएसएफ का ऊंट दस्ता


जोधपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली परेड में इस वर्ष भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का ऊंट दस्ता विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। डिप्टी कमांडेंट महेंद्र पाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बीएसएफ का 90 ऊंटों का यह दस्ता परेड में हिस्सा ले रहा है।

इस ऊंट दस्ते में कैमल कंटिजेंट के साथ कैमल माउंटेड बैंड भी शामिल है, जो परेड की शोभा को और बढ़ाएगा। पूरे कंटिजेंट की कमान उप समादेष्टा महेंद्र पाल सिंह राठौड़ के पास है, जो जोधपुर निवासी हैं। बीएसएफ का यह ऊंट दस्ता वर्ष 1976 से लगातार गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेता आ रहा है और अपनी विशिष्ट वेशभूषा, अनुशासन और पारंपरिक प्रस्तुति के कारण हर वर्ष दर्शकों के बीच खास पहचान बनाता है।

60 ऊंट जोधपुर सीमांत और 40 ऊंट बीकानेर सीमांत से शामिल :

इस दल में शामिल 90 ऊंटों में से 60 ऊंट जोधपुर सीमांत और 40 ऊंट बीकानेर सीमांत से शामिल किए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर कदमताल करता बीएसएफ का यह ऊंट दस्ता न केवल परेड की गरिमा बढ़ाएगा, बल्कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में बलिदान और परंपरा का संदेश भी देगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश