तीन दिन प्रदेश में चलेगा भीषण गर्मी और हीटवेव का दौर, जोधपुर में आंधी के साथ बारिश

जयपुर, 24 मई (हि.स.)। केरल में मानसून ने आठ दिन पहले दस्तक दी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश भी मानसून समय से दस्तक दे सकता है। माना जा रहा है कि मानसून राजस्थान में 20 जून को एंट्री कर सकता है। राजस्थान में मानसून की एंट्री का सामान्य समय 25 जून माना जाता है। शनिवार को चार शहरों का दिन का पारा 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया। 47.6 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 34.4 डिग्री के साथ अंता बारां की रात सबसे गर्म रही। जोधपुर में दोपहर बाद मौसम बदला और आंधी के साथ बारिश हुई।जोधपुर में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है। बाड़मेर के अलावा जैसलमेर, फलौदी और बीकानेर में दिन का पारा 46 पार रहा। वहीं प्रदेश के 10 शहरों का रात का पारा 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया। अंता बारां के अलावा बीकानेर, फलौदी, जोधपुर, जयपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, जालोर, दौसा और झुंझुनूं में रात का पारा 30 डिग्री के पार रहा। गर्मी से आमजन दिन हीं नहीं रात में त्रस्त नजर आ रहे है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि तीव्र हीटवेव, ऊष्णरात्रि दौर आगामी तीन दिन जारी रहने व सीमावर्ती क्षेत्रों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान में आगामी 48 घंटो में 1-2 डिग्री और बढ़ोतरी होने व 48 डिग्री के ऊपर दर्ज होने की भी संभावना है। अजमेर, जयपुर, कोटा संभाग में आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री के साथ हीटवेव दर्ज होने की संभावना है। वहीं पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से आगामी 4-5 दिन राज्य के कुछ भागों में शाम के समय तेज मेघगर्जन व तेज अंधड़ 50-60 किमी प्रतिघंटा भी दर्ज होने की संभावना है। शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, फलोदी, चूरू में अगले तीन दिन तेज गर्मी और सीवियर हीटवेव चलने की आशंका है। इस दौरान इन शहरों में कहीं-कहीं तापमान 48 डिग्री को भी पार कर सकता है। वहीं अगले तीन-चार दिन पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में थंडरस्ट्रॉम (आंधी-बारिश) की गतिविधियां होने की संभावना है। इस दौरान जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में दोपहर बाद अगले दो-तीन दिन आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है।
जयपुर का दिन का पारा गिरा, रात का चढ़ा, उमस भरी गर्मी ने किया परेशान
जयपुर के दिन के पारे में गिरावट तो वहीं रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। शनिवार को जयपुर में दिनभर मध्यम गति की हवाएं चली और दोपहर बादल आसमान में हल्के व छितराए बादल नजर आए। दिन के पारे में 1.2 डिग्री की गिरावट तो वहीं रात के पारे में 1.6 बढोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में दिनभर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान नजर आए।
प्रमुख शहरों का तापमान
बाड़मेर 47.6
जैसलमेर 47
बीकानेर 46.6
फलौदी 46.4
लूणकरणसर 45.1
जोधपुर 45
चूरू 45
श्रीगंगानगर 44.6
जालौर 44.4
कोटा 44.3
अजमेर 44.2
चित्तौड़गढ़ 44.2
पाली 44.1
वनस्थली 44.1
जयपुर 42
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश