ईद-उल-अजहा : जयपुर सहित प्रदेशभर में नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ

जयपुर, 7 जून (हि.स.)। प्रदेशभर में शनिवार को ईद-उल-अजहा का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। राजधानी जयपुर के रामगढ़ रोड स्थित ईदगाह पर सुबह आठ बजे मुख्य नमाज अदा की गई। नमाज की अगुवाई शहर काजी खालिद उस्मानी ने की। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पहुंचे और देश में अमन, चैन व भाईचारे की दुआ मांगी।
नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म शुरू हुई, जो पूरे दिन चलती रही।
यह पर्व इस्लाम धर्म में त्याग, समर्पण और इंसानियत के लिए कुर्बानी की परंपरा को दर्शाता है। त्योहार के मद्देनजर जयपुर जिला प्रशासन और पुलिस ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की थी। ईदगाह, मुख्य बाजारों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष दल गठित किए गए। ईद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार शाम को जयपुर के बाजारों में जबरदस्त रौनक रही। मिठाई की दुकानों पर रसगुल्ले, सेवई, बर्फी और मिल्क केक जैसे पारंपरिक व्यंजनों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। कपड़े, जूते, इत्र और टोपी की दुकानों पर भी ग्राहकों की अच्छी आवाजाही रही।
धार्मिक और सामाजिक सौहार्द का पर्व
ईद-उल-अजहा, जिसे बकरीद भी कहा जाता है, इस्लामी पंचांग के अनुसार जिलहिज्जा माह की 10वीं तारीख को मनाया जाता है। यह पर्व पैगंबर इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है। इस अवसर पर धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द, सहयोग और भाईचारे का संदेश भी दिया जाता है।
शहर में जगह-जगह ईद की शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ रही। लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते नजर आए। जयपुर समेत पूरे प्रदेश में ईद-उल-अजहा का पर्व शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित