मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान में 22 से 24 जनवरी काे मावठ संभव
जयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। नए कमजाेर पश्चिम विक्षाेभ के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्साें में बादल छाए रहे। इससे तापमान में उछाल दर्ज किया गया। इससे आमजन काे तेज सर्दी से राहत मिली है। फतेहपुर और कराैली काे छाेड़ दे ताे बाकी शहराें का रात का तापमान 5 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। 3.8 डिग्री के साथ फतेहपुर की रात सबसे सर्द रही। आगामी एक दाे दिन पारे में और उछाल आने की संभावना है। अधिकांश शहराें के पारे में 2 से 5 डिग्री तक की उछाल दर्ज की गई।
माैसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से ऊपर व शीतलहर से राहत है।
राज्य के कुछ भागों में 22 से 24 जनवरी के दौरान एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने व मावढ होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 22-23 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।
23-24 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

