पूनरासर हनुमान मंदिर का मेला 10 को, पुजारी ट्रस्ट ने दिया सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप

 | 
पूनरासर हनुमान मंदिर का मेला 10 को, पुजारी ट्रस्ट ने दिया सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप


बीकानेर, 5 सितंबर (हि.स.)। पूनरासर स्थित हनुमान मंदिर का मेला 10 सितंबर को भरेगा। इसके लिए पैदल जातरू 7 सितम्बर से रवाना होंगे। मेले के मद्देनजर मंदिर श्री पूनरासर हनुमानजी पुजारी ट्रस्ट के महामंत्री महावीर बोथरा ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिला कलक्टर एवं श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी को पत्र प्रेषित किया है।

ट्रस्ट के महामंत्री महावीर बोथरा ने बताया कि मेले के दौरान बिजली, पानी, दूरसंचार, सुरक्षा एवं ट्रैफिक, मेडिकल, सड़क एवं परिवहन व्यवस्था सुचारू रखने के लिए लिखा हैं। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसे ध्यान रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के जवानों की तैनाती अति आवश्यक है। इसके अतिरिक्त बिजली, पानी सहित विभिन्न व्यवस्थाएं माकूल रहे, इसके लिए प्रशासन को अवगत करवाया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव