home page

माइंस एरिया में दिखा पैंथर, डंपिंग यार्ड में आराम फरमाते वीडियो वायरल

 | 
माइंस एरिया में दिखा पैंथर, डंपिंग यार्ड में आराम फरमाते वीडियो वायरल


राजसमंद, 26 मई (हि.स.)। राजसमंद जिले के देवगढ़ की आजना ग्राम पंचायत के जेमा खेड़ा गांव के पास एक रोमांचक दृश्य कैमरे में कैद हुआ है। गांव के ही गणपत गुर्जर और मानसिंह द्वारा शूट किए गए वीडियो में एक तेंदुआ (पैंथर) को सड़क किनारे स्थित माइंस के डंपिंग यार्ड में पत्थरों पर आराम करते हुए देखा गया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। पैंथर को बहुत करीब से फिल्माया गया है, जिससे उसकी स्पष्ट तस्वीरें दिखाई दे रही हैं। वह शांत भाव से पत्थरों पर बैठा दिखाई दे रहा है, मानो अपने स्वाभाविक आवास में ही हो। ग्रामीणों के लिए यह दृश्य आश्चर्यजनक और रोमांचकारी रहा। जानकारों का कहना है कि खनन क्षेत्रों में वन्यजीवों का दिखाई देना असामान्य नहीं है। इन क्षेत्रों में जल और आहार की उपलब्धता के चलते अक्सर वन्यजीव भटक कर आ जाते हैं। हालांकि, रिहायशी इलाकों के नजदीक इनका दिखना सावधानी बरतने की चेतावनी भी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता