शारदीय नवरात्रा की पूर्व संध्या पर राष्ट्र निर्माण दीप महायज्ञ का आयोजन
जयपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। आश्विन माह के शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर कालवाड़ गायत्री शक्तिपीठ में बुधवार शाम को राष्ट्र निर्माण दीप महायज्ञ हुआ। हजारों की संख्या में दीपक प्रज्वलित किए गए। श्रद्धालुओं ने अक्षत के माध्यम से अपनी श्रद्धा की आहुतियां अर्पित की। दीयों से बनाए गए धार्मिक प्रतीक चिन्ह आकर्षण के केन्द्र रहे। यज्ञ शाला, देव मार्ग और प्रतीक्षालय सभी दीयों से जगमगा उठे। शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली ने ऐसी ज्योति जगदम्बे जीवन पथ पा जाए हम ...प्रज्ञा गीतों की सरस प्रस्तुतियां दी।
व्यास पीठ से शशि कांत सिंह ने कहा कि हमें भगवान से कामना करनी चाहिए कि वह हमारे अंतर्मन में ज्ञान का दीपक जलाएं ताकि हम अज्ञान का अंधकार मिटा सके। हजारों की संख्या में परिजनों ने गायत्री एवं महामृत्युंजय मंत्र के साथ राष्ट्र को सशक्त बनाने की कामना के साथ आहुतियां अर्पित की। आरती के साथ दीप यज्ञ का समापन हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश